अंतरराष्ट्रीय

'ईरानी परमाणु कार्यक्रम नष्ट नहीं हुआ' वाली रिपोर्ट पर ट्रंप के विशेष दूत ने क्या कहा?
25-Jun-2025 9:49 AM
'ईरानी परमाणु कार्यक्रम नष्ट नहीं हुआ' वाली रिपोर्ट पर ट्रंप के विशेष दूत ने क्या कहा?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्य पूर्व के लिए विशेष दूत स्टीव विटकॉफ़ ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बारे में लीक हुई रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने लीक हुए ख़ुफ़िया आकलन को 'देशद्रोह' बताया है.

स्टीव विटकॉफ़ ने फ़ॉक्स न्यूज़ से कहा, "यह अपमानजनक है, यह देशद्रोह है और इसकी जांच होनी चाहिए. जो भी इसके लिए ज़िम्मेदार है, उसे जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए."

दरअसल पेंटागन की शुरुआती ख़ुफ़िया मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार, परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों से ईरान का परमाणु कार्यक्रम नष्ट नहीं हुआ है, बल्कि हमले से इसमें कुछ महीने की देरी ही हुई है.

ट्रंप ने स्टीव विटकॉफ़ की फ़ॉक्स न्यूज़ से हुई बातचीत का वीडियो शेयर करते हुए ट्रुथ सोशल पर लिखा, "स्टीव विटकॉफ़ का कहना है: हमने फ़ोर्दो ठिकाने पर 12 बंकर बस्टर बम गिराए. इसमें कोई शक नहीं कि बमों ने उसकी सुरक्षा परत को भेद दिया और कोई शक नहीं कि वह ठिकाना पूरी तरह तबाह हो गया. इसलिए जो रिपोर्टें ये कह रही हैं कि हम अपना उद्देश्य पूरा नहीं कर पाए, वो बिल्कुल बेबुनियाद हैं."  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट