अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान ने ईरान और इसराइल के बीच हुए युद्धविराम पर कही ये बात
25-Jun-2025 9:17 AM
पाकिस्तान ने ईरान और इसराइल के बीच हुए युद्धविराम पर कही ये बात

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक़ डार ने इसराइल और ईरान के बीच हुए युद्धविराम पर प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "मैं बेहद ख़ुश हूं और पाकिस्तान आज ईरान और इसराइल के बीच हुए युद्धविराम का गर्मजोशी से स्वागत करता है."

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इसराइल के बीच युद्धविराम की घोषणा की थी, जो दोनों देशों के बीच मंगलवार सुबह से लागू हो चुका है.

इसहाक़ डार ने लिखा, "हम उन सभी लोगों की सराहना करते हैं जिन्होंने इस महत्वपूर्ण पहल को संभव बनाने में अहम भूमिका निभाई और आशा करते हैं कि यह सकारात्मक क़दम क्षेत्र में स्थायी शांति और स्थिरता में योगदान देगा."

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान का दृढ़ विश्वास है कि सभी विवादों का समाधान संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय क़ानून के सिद्धांतों के मुताबिक़ किया जाना चाहिए, जिसमें देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना भी शामिल है."  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट