अंतरराष्ट्रीय

नेटो महासचिव बोले- सहयोगी देश मानते रहे हैं ईरान को परमाणु हथियार न बनाने दिए जाएं
24-Jun-2025 9:19 AM
नेटो महासचिव बोले- सहयोगी देश मानते रहे हैं ईरान को परमाणु हथियार न बनाने दिए जाएं

नेटो के महासचिव मार्क रूटे ने हेग में शिखर सम्मेलन से पहले पत्रकारों से ईरान और इसराइल के बीच बढ़ते संघर्ष पर बात की है.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, "जहां तक ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर नेटो के रुख़ की बात है, तो सहयोगी देशों की लंबे समय से यह सहमति रही है कि ईरान को परमाणु हथियार विकसित नहीं करने देना चाहिए."

मार्क रूटे ने कहा, "सहयोगी देशों ने बार-बार ईरान से अपील की है कि वह परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) के तहत अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरा करे."

ईरान ने 1968 में परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर किए थे. इसका मतलब ये है कि ईरान परमाणु तकनीक का इस्तेमाल सिर्फ़ शांतिपूर्ण काम के लिए करेगा और किसी को न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी नहीं देगा.

रूस और यूक्रेन युद्ध की बात करते हुए उन्होंने कहा कि ईरान वहां 'गहराई से शामिल' है.

साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ईरान ने रूस को ड्रोन दिए हैं, जिनका इस्तेमाल यूक्रेनी नागरिकों को मारने के लिए किया जा रहा है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट