अंतरराष्ट्रीय

इसराइली सेना ने कहा, 'ईरान ने इसराइल की ओर दागी कई मिसाइलें'
24-Jun-2025 8:25 AM
इसराइली सेना ने कहा, 'ईरान ने इसराइल की ओर दागी कई मिसाइलें'

इसराइली सेना (आईडीएफ़) ने अब से कुछ देर पहले एक्स पर जानकारी दी है कि ईरान की ओर मिसाइलें दागे जाने के बाद वो अलर्ट पर है.

आईडीएफ़ ने एक बयान में कहा, "कुछ देर पहले हमने ईरान से इसराइल की ओर दागी गई मिसाइलों की पहचान की. ख़तरे को रोकने के लिए रक्षात्मक प्रणाली सक्रिय कर दी गई है."

बयान में लोगों को निर्देश दिया गया है कि वे सुरक्षित स्थान पर चले जाएं और अगले आदेश तक वहीं रहें. यह ख़बर ऐसे वक़्त में आई है जब ट्रंप ने इसराइल और ईरान के बीच युद्धविराम की घोषणा की है.

उसके बाद ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराग़जी ने कहा था कि ईरान अपनी सैन्य कार्रवाई सुबह चार बजे बंद कर देगा. इस वक़्त तेहरान में छह बज चुके हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट