अंतरराष्ट्रीय

रूस ने ईरान पर अमेरिकी हमलों के बाद क्या मांग की?
23-Jun-2025 9:40 AM
रूस ने ईरान पर अमेरिकी हमलों के बाद क्या मांग की?

रूस ने ईरान के ख़िलाफ़ अमेरिका के हमलों की कड़ी निंदा की है.

अमेरिका ने रविवार सुबह ईरान के फ़ोर्दो, नतांज़ और इस्फ़हान के परमाणु ठिकानों पर हमले किए थे.

रूस के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, "रूस ने ईरान की कई परमाणु सुविधाओं पर अमेरिका के हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करता है."

बयान में आगे कहा गया, "हम तुरंत आक्रामकता ख़त्म करने की अपील करते हैं और स्थिति को फिर से शांतिपूर्ण और कूटनीतिक रास्ते पर लाने के प्रयासों को तेज़ करने की मांग करते हैं." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट