अंतरराष्ट्रीय

ईरान से क्या चाहता है फ़्रांस? इमैनुएल मैक्रों ने रखी ये मांग
23-Jun-2025 9:39 AM
ईरान से क्या चाहता है फ़्रांस? इमैनुएल मैक्रों ने रखी ये मांग

फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ईरान और इसराइल के बीच बढ़ते संघर्ष को लेकर कुछ अरब देशों के नेताओं से बात की है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "मैंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस, ओमान के सुल्तान, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और क़तर के अमीर से बात की और एकजुटता जताई."

उन्होंने कहा कि ईरान के राष्ट्रपति से मैंने एक बार फिर हमारी दृढ़ मांग दोहराई है और अपील की है कि हमारे नागरिकों, सेसिल कोहलर और जैक्स पेरिस की तुरंत रिहा किया जाए.

फ्रांस के दो नागरिकों, सेसिल कोहलर और उनके पार्टनर जैक्स पेरिस को मई 2022 में ईरान में गिरफ्तार किया गया था. उन पर ईरान में विरोध प्रदर्शन भड़काने का आरोप है. हालांकि उनके परिवार ने इससे इनकार किया है.

राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा, "पिछली रात हुए हमलों के बाद, मैंने तनाव कम करने की अपील की और इस ख़तरनाक स्थिति में ईरान से अत्यधिक संयम बरतने को कहा, ताकि कूटनीति की ओर लौटने का रास्ता बन सके."

उन्होंने कहा, "पूरे क्षेत्र के लिए सबसे बुरे हालात से बचने के लिए बातचीत में शामिल होना और ईरान से परमाणु हथियार छोड़ने की स्पष्ट प्रतिबद्धता प्राप्त करना ज़रूरी है. इसका कोई विकल्प नहीं है, यही सभी के लिए शांति और सुरक्षा का एकमात्र रास्ता है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट