अंतरराष्ट्रीय
फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों बोले- ईरान की ज़िम्मेदारी, वो भरोसा दिलाए...
22-Jun-2025 8:57 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियान से फ़ोन पर बात की है.
इस बारे में उन्होंने कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर वो ईरान और यूरोपीय ताकतों के बीच चर्चा आगे बढ़ाने को सहमत हो गए हैं.
मैक्रों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, "मैंने उनसे कहा कि ईरान को परमाणु हथियार बनाने नहीं दिया जाना चाहिए. ये ईरान की ज़िम्मेदारी है कि वो ये भरोसा दिलाए कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है और उसका इरादा हथियार बनाने का नहीं है."
उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का भरोसा है कि "बड़े ख़तरे को टाला जा सकता है और युद्ध ख़त्म करने का कोई न कोई रास्ता निकल सकता है."
उन्होंने कहा, "युद्ध रोकने के लिए फ़्रांस और दूसरे यूरोपीय सहयोगी ईरान के साथ परमाणु समझौते को लेकर चर्चा तेज़ करेंगे." (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


