अंतरराष्ट्रीय
ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन ने अमेरिकी हमलों की निंदा की
22-Jun-2025 8:51 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
-गोनचेह हबीबीआज़ाद
ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) ने अमेरिका की ओर से ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों की निंदा की है.
एईओआई ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी (आईएईए) की भी आलोचना की और कहा कि आईएईए इस पूरे मामले में 'बिल्कुल उदासीन रहा और इसमें उसकी भी मिली-भगत रही है.'
इसके अलावा एईओआई ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि 'वे इन हमलों की निंदा करे और ईरान के पक्ष का समर्थन करें.'
एईओआई ने यह भी कहा कि 'दुश्मनों की दुर्भावनापूर्ण योजनाओं के बावजूद' वैज्ञानिक और विशेषज्ञ ईरान के परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाते रहेंगे.
अपने बयान में एईओआई ने कहा कि वह इन हमलों के बाद 'आवश्यक क़दम' उठाएगी, जिनमें 'क़ानूनी कार्रवाई' भी शामिल होगी. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


