अंतरराष्ट्रीय

इजराइल लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में है: इजराइली राजदूत अजार ने भारतीयों की निकासी पर कहा
21-Jun-2025 12:01 PM
इजराइल लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में है: इजराइली राजदूत अजार ने भारतीयों की निकासी पर कहा

(शुजा उल हक)

नयी दिल्ली, 21 जून। भारत में इजराइल के राजदूत रियुवेन अजार ने इजराइल और ईरान के मध्य बढ़ते सैन्य टकराव के बीच कहा है कि उनका देश भारतीय नागरिकों की निकासी के मामले में विदेश मंत्रालय के साथ ‘‘लगातार संपर्क’’ में है।

अजार ने शुक्रवार को पीटीआई वीडियो के साथ एक साक्षात्कार में यह भी कहा कि ‘‘भारत सरकार से हमें जो भी संदेश मिलता है हम उसे बहुत गंभीरता से लेते हैं’’ ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं।

इजराइली राजदूत ने यह टिप्पणी अपने देश और ईरान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच इजराइल में रह रहे भारतीयों की निकासी के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में की।

अजार ने कहा, ‘‘हम नागरिकों की निकासी से संबंधित सभी मामलों पर विदेश मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में हैं। हम युद्ध की शुरुआत से ही सहयोग कर रहे हैं और यह सहयोग जारी है। भारत सरकार से हमें जो भी संदेश मिलता है हम उसे बहुत गंभीरता से लेते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं।’’

इजराइल स्थित भारतीय दूतावास संघर्ष की शुरुआत से ही परामर्श जारी कर रहा है तथा वहां मौजूद भारतीय नागरिकों से पर्याप्त सावधानी बरतने का आग्रह कर रहा है। सैन्य टकराव बढ़ने के बीच भारत ने इजराइल से अपने उन नागरिकों को निकालने का निर्णय लिया है जो वहां से आना चाहते हैं।

इजराइल के बीर्शेबा क्षेत्र में एक अस्पताल पर ईरानी मिसाइल हमले के कुछ घंटों बाद बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली ने अपने नागरिकों को निकालने का निर्णय लिया।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा था, ‘‘इजराइल और ईरान के बीच हालिया घटनाक्रम को देखते हुए भारत सरकार ने उन भारतीय नागरिकों को इजराइल से निकालने का फैसला किया है जो वहां से जाना चाहते हैं।’’

भारत ने बुधवार को ईरान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन सिंधु' शुरू करने की घोषणा की क्योंकि इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष कम होता नहीं दिखाई दे रहा।

अजार ने 17 जून को संवाददाताओं से कहा था कि उनका देश ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों को ‘‘कमज़ोर’’ करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार काम करना जारी रखेगा।

यहां उन्होंने यह भी कहा कि बेहतर होगा कि शत्रुता को रोकने के लिए कोई कूटनीतिक समाधान निकाला जाए।

इजराइल ने एक सप्ताह पहले ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू करते हुए ईरान के पर कई हमले किए जिसके बाद ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए इजराइल पर हमले किए। (भाषा)


अन्य पोस्ट