अंतरराष्ट्रीय

ईरान में फंसे नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों की भी मदद करेगा भारत
21-Jun-2025 11:39 AM
ईरान में फंसे नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों की भी मदद करेगा भारत

ईरान में स्थित भारतीय दूतावास की ओर से बताया गया है कि भारत अपने पड़ोसी नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को भी ईरान से निकालने में मदद करेगा.

इसकी जानकारी भारतीय दूतावास ने अपने एक्स पोस्ट में दी है.

ईरान में भारत के दूतावास ने बताया, "नेपाल और श्रीलंका की सरकार के अनुरोध पर, अब भारतीय दूतावास ईरान में फंसे नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को भी निकालने में मदद करेगा."

भारतीय दूतावास ने नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों से संपर्क करने को कहा है.

इसके अलावा भारतीय दूतावास ने नेपाली और श्रीलंकाई नागरिकों की मदद के लिए टेलीग्राम चैनल और आपातकालीन नंबर (+989010144557; +989128109115; +989128109109) भी जारी किए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट