अंतरराष्ट्रीय

ईरान को करनी होगी बातचीत की पहल : मैक्रों
20-Jun-2025 8:39 PM
ईरान को करनी होगी बातचीत की पहल : मैक्रों

ईरान और इसराइल के बीच चल रही जंग को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि ईरान को बातचीत के लिए इच्छा दिखानी चाहिए.

जिनेवा में ईरान के साथ निर्धारित यूरोप की कूटनीतिक वार्ता को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि फ्रांस और यूरोपीय सहयोगी इसराइल के साथ संघर्ष समाप्त करने के लिए ईरान के समक्ष एक कूटनीतिक प्रस्ताव पेश करेंगे.

उन्होंने कहा इस प्रस्ताव के चार प्रमुख बिंदु हैं.

  • संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी आईएईए की निगरानी में यूरेनियम का संवर्धन 'शून्य' करने की दिशा में फिर काम शुरू करना
  • ईरान की बैलेस्टिक मिसाइलों की गति​विधियों की निगरानी
  • क्षेत्र में आतंकवाद समूहों को ईरान की फ़ंडिंग रोकना
  • ईरानी जेलों में बंद विदेशी नागरिकों और बंधकों को मुक्त करना

मैक्रों ने पेरिस के निकट ले बॉरगेट में संवाददाताओं से कहा, "ईरान को यह दिखाना होगा कि वह वार्ता के लिए हमारे रखे गए प्रस्ताव में शामिल होने के लिए तैयार है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट