अंतरराष्ट्रीय
इसराइल और ईरान के बीच लगभग एक हफ़्ते से जारी संघर्ष बढ़ता जा रहा है. इस बीच कई देश इन दोनों देशों में फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने का अभियान चला रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ईरान से लगभग 1500 और इसराइल से क़रीब 1200 ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को बाहर निकाल रहा है.
कुछ ऑस्ट्रेलियाई नागरिक संघर्ष शुरू होते ही इसराइल से निकल गए थे, जबकि अन्य लोगों को सुरक्षित लाने के प्रयास जारी हैं.
चीन
चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार, चीन ने अब तक ईरान से 1600 से अधिक और इसराइल से अपने सैकड़ों नागरिकों को निकाला है.
चीन ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे अज़रबैजान, तुर्कमेनिस्तान, तुर्की, आर्मीनिया या इराक़ के रास्ते बाहर निकलें.
भारत
ईरान से 110 भारतीय छात्र गुरुवार को भारत वापस लौटे हैं.
सरकार ने कहा है कि इसराइल में मौजूद जो भारतीय नागरिक वापस लौटना चाहते हैं, उनको बाहर निकालने की तैयारी की जा रही है. इसराइल में फ़िलहाल लगभग 30 हज़ार भारतीय मौजूद हैं.
जापान
जापान ने ईरान और इसराइल में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए दो सैन्य विमान जीबूती भेजे हैं.
इसराइल में लगभग 1000 और ईरान में क़रीब 280 जापानी नागरिक मौजूद हैं.
पाकिस्तान
इसराइल-ईरान संघर्ष के बीच अब तक लगभग तीन हज़ार पाकिस्तानी नागरिक ईरान छोड़ चुके हैं. (bbc.com/hindi)


