अंतरराष्ट्रीय
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वह ईरान के परमाणु ख़तरों को पूरी तरह से "ख़त्म" कर देंगे.
सोरोका अस्पताल में नेतन्याहू ने पत्रकारों से कहा, "इस ऑपरेशन के अंत तक इसराइल के लिए कोई परमाणु ख़तरा नहीं रह जाएगा और न ही बैलिस्टिक मिसाइल का ख़तरा होगा."
नेतन्याहू ने कहा कि इसराइल ने पहले ही ईरान के परमाणु कार्यक्रम को "बहुत बुरी तरह" नुकसान पहुंचा दिया है.
पत्रकारों के यह पूछे जाने पर कि क्या ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई संभावित निशाना थे, नेतन्याहू ने कहा कि "कोई भी इससे अछूता नहीं है."
सोरोका अस्पताल के क्षतिग्रस्त स्थल पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेतन्याहू ने इसराइल के साथ डोनाल्ड ट्रंप के साझेदारी की प्रशंसा की.
उन्होंने कहा कि यह "अविश्वसनीय" है और अमेरिकी राष्ट्रपति से क़रीब हर दिन बात होती है.
नेतन्याहू ने कहा, "मुझे लगता है कि यह उनका दृढ़ संकल्प, उनकी दृढ़ता और उनकी स्पष्टता है, जब वे कहते हैं कि ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता है और ऐसा होने के लिए ईरान यूरेनियम का संवर्धन नहीं कर सकता है."
संघर्ष में अमेरिका की संभावित भागीदारी के बारे में पूछे जाने पर नेतन्याहू ने कहा, "यह निर्णय राष्ट्रपति को लेना है लेकिन वे पहले से ही काफ़ी मदद कर रहे हैं." (bbc.com/hindi)


