अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी से परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा करेंगे ईरान के विदेश मंत्री
20-Jun-2025 8:41 AM
ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी से परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा करेंगे ईरान के विदेश मंत्री

इसराइल और ईरान जंग के बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची शुक्रवार को यूरोपीय यूनियन के कई विदेश मंत्रियों से मुलाक़ात करेंगे.

ईरानी समाचार एजेंसी इरना ने बताया कि शुक्रवार को जिनेवा में यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख काजा कालास के साथ-साथ ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के विदेश मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.

ईरानी प्रतिनिधिमंडल और यूरोपीय विदेश मंत्रियों के बीच बैठकों के बारे में सोशल मीडिया पर लगाई जा रही अटकलों के बाद विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने एजेंसी के साथ एक साक्षात्कार में इन बैठकों की पुष्टि की है.

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची बैठक में ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर भी चर्चा करेंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट