अंतरराष्ट्रीय

ईरान के सरकारी टीवी ने दर्शकों को किया आगाह, 'हैक' होने की बात कही
19-Jun-2025 8:27 AM
ईरान के सरकारी टीवी ने दर्शकों को किया आगाह, 'हैक' होने की बात कही

-घोंचेह हबीबियाज़ाद

ईरान के सरकारी टीवी ने अपने दर्शकों को एक क्लिप के बारे में चेतावनी दी है, जिसमें लोगों से सरकार के ख़िलाफ़ "उठने" की अपील की गई है.

ईरान के सरकारी टीवी ने कहा है, "अगर आप टीवी देखते समय बेतुके संदेश देखते हैं, तो यह दुश्मन की ओर से सैटेलाइट सिग्नल की जैमिंग के कारण है."

सरकारी टीवी ने जिस वीडियो के बारे में अपने दर्शकों को चेताया है, उसे सोशल मीडिया पर भी कई यूज़र्स ने शेयर किया है.

वीडियो में ईरानी सरकार पर अपने लोगों की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाया गया है और लोगों से अपने "भविष्य के लिए कदम उठाने" की अपील की गई है.

इस वीडियो और कथित हैक का स्रोत अभी पता नहीं चला है.

वीडियो क्लिप के ऊपरी-दाएँ कोने में एक शेर का चिह्न नज़र आ रहा है, इसमें वरिष्ठ ईरानी कमांडरों की तस्वीरें भी दिखाई गईं, जिनकी 13 जून को ईरान के ख़िलाफ़ इसराइल के "ऑपरेशन राइज़िंग लायन" हमले में मौत हो गई थी.

वीडियो में ईरान में हुए 2022 के उन विरोध प्रदर्शनों की कई क्लिप दिखाई गईं, जो पुलिस हिरासत में एक महिला की मौत के बाद, शुरू हुए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट