अंतरराष्ट्रीय
-एंथनी ज़र्चर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इसराइल के बीच सीज़फ़ायर पर कहा है कि वह उससे 'बेहतर की उम्मीद कर रहे हैं.'
उन्होंने हमें बताया कि वे सिर्फ़ ईरान और इसराइल के बीच सीज़फ़ायर करवाने के लिए वॉशिंगटन नहीं जा रहे थे, वे 'सीज़फ़ायर से बेहतर' चाहते थे.
जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि इसका क्या मतलब हो सकता है, तो उन्होंने इस पर भी कुछ अस्पष्टता जताई.
ट्रंप ने कहा, 'एक सचमुच का अंत'- जिसमें ईरान की ओर से 'पूरी तरह से हार मान लेना' भी शामिल हो सकता है.
वह इस बात पर अड़े रहे कि ईरान को अपने परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह से त्याग देना चाहिए.
हालांकि, इसके लिए आगे और बातचीत की ज़रूरत होगी और बाद में अपनी बातचीत में ट्रंप ने कहा कि वह 'अभी बातचीत करने के मूड में नहीं हैं."
ईरान को वह समझौता स्वीकार कर लेना चाहिए था जो उन्होंने इसराइली हमलों से पहले पेश किया था- इसी बात को उन्होंने वॉशिंगटन में एयर फोर्स वन विमान के उतरने के बाद एक बार फिर ट्रुथ सोशल पोस्ट में दोहराया. (bbc.com/hindi)


