अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई का नाम लिए बिना कहा- 'तथाकथित सुप्रीम लीडर छिपे हुए हैं'
18-Jun-2025 8:26 AM
ट्रंप ने आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई का नाम लिए बिना कहा- 'तथाकथित सुप्रीम लीडर छिपे हुए हैं'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर ईरान को लेकर कई पोस्ट किए हैं. उन्होंने अपने ताज़ा पोस्ट में लिखा है- ‘बिना शर्त सरेंडर.’

ट्रंप ने एक और पोस्ट में लिखा है कि "हमें पता है कि ईरानी 'सुप्रीम लीडर' कहां हैं, लेकिन अभी हम उन्हें नहीं मारेंगे."

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, "हमें अच्छी तरह पता है कि तथाकथित 'सुप्रीम लीडर' कहां छिपे हुए हैं. वह एक आसान निशाना हैं, लेकिन फ़िलहाल वहां सुरक्षित हैं."

उन्होंने कहा, "हम उन्हें (मारना) अभी हटाने नहीं जा रहे हैं, कम से कम अभी तो नहीं. लेकिन हम यह भी नहीं चाहते कि आम नागरिकों या अमेरिकी सैनिकों पर मिसाइलें दागी जाएं. हमारा सब्र अब ख़त्म होता जा रहा है."

इससे कुछ ही मिनट पहले ट्रंप ने कहा था कि 'ईरान के आसमान पर अब हमारा पूर्ण नियंत्रण है.'

उन्होंने कहा, "ईरान के पास अच्छे स्काई ट्रैकर्स और अन्य रक्षा उपकरण थे और बड़ी मात्रा में थे, लेकिन वे अमेरिका में बने, डिज़ाइन किए और तैयार किए गए 'उपकरणों' की बराबरी नहीं कर सकते."

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आख़िर में कहा कि कोई भी इसे अमेरिका से बेहतर नहीं कर सकता.

अमेरिका लंबे समय से इसराइल को सैन्य सहायता और उपकरण देता रहा है, लेकिन इसराइल की ओर से शुक्रवार को ईरान पर जब हमला शुरू हुआ तब अमेरिका का आधिकारिक रुख़ यह रहा है कि ईरान पर इसराइल के हमलों में अमेरिका शामिल नहीं है.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट