अंतरराष्ट्रीय
चीन ने अपने नागरिकों से इसराइल छोड़ने को कहा
17-Jun-2025 11:04 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इसराइल स्थित चीनी दूतावास ने अपने नागरिकों को जल्द से जल्द इसराइल छोड़ने को कहा है.
चीनी दूतावास ने अपने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए लैंड बॉर्डर क्रॉसिंग के ज़रिए इसराइल छोड़ दें क्योंकि इसराइली हवाई क्षेत्र बंद हैं.
सोमवार को जारी किए गए नोटिस में चीनी दूतावास ने चीन के लोगों से अपील की है कि वे जॉर्डन के रास्ते निकलें.
इसमें कहा गया है कि इसराइल-ईरान संघर्ष बढ़ता जा रहा है, जिससे नागरिक सुविधाओं को नुकसान हो रहा है और नागरिक हताहतों की संख्या बढ़ रही है.
चीनी न्यूज़पेपर ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक़ दूतावास ने बताया कि इसराइल के संबंधित सरकारी विभागों ने पुष्टि की है कि जॉर्डन और मिस्र के साथ इसराइल की सीमा खुली रहेंगी. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


