अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने ईरान को लेकर किया दावा, कहा- 'वह युद्ध नहीं जीत रहा है'
17-Jun-2025 8:58 AM
ट्रंप ने ईरान को लेकर किया दावा, कहा- 'वह युद्ध नहीं जीत रहा है'

जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने कनाडा के कनानास्किस शहर पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इसराइल के बीच बढ़ते तनाव पर प्रतिक्रिया दी है.

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाक़ात के दौरान ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि ईरान 'यह युद्ध नहीं जीत रहा है' और वह इसराइल के साथ तनाव को कम करने के बारे में बात करना चाहता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, उन्हें तुरंत बात करनी चाहिए."

जब ट्रंप से पूछा गया कि अमेरिका को इस संघर्ष में सैन्य रूप से शामिल होने के लिए क्या क़दम उठाना पड़ेगा, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह इस बारे में बात नहीं करना चाहते.

ट्रंप के इस बयान से पहले इसराइल ने ईरान के सरकारी टीवी चैनल की इमारत पर हमला किया था. जिसके बाद इसराइल के रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ ने इस बात की पुष्टि की. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट