अंतरराष्ट्रीय

ईरान के साथ संघर्ष पर नेतन्याहू ने कहा- 'हम जीत की राह पर'
17-Jun-2025 8:54 AM
ईरान के साथ संघर्ष पर नेतन्याहू ने कहा- 'हम जीत की राह पर'

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि 'हम जीत हासिल करने की राह पर हैं.'

वायु सेना के अड्डे का दौरा करते हुए उन्होंने उस बात को दोहराया जिसमें इसराइल ने दावा किया है कि उसने ईरान के हवाई क्षेत्र पर अपना पूरा नियंत्रण कर लिया है.

इसराइली पीएम ने कहा, "हम अपने दो लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, जो परमाणु ख़तरे और मिसाइल ख़तरे का अंत है."

नेतन्याहू ने इसराइली हमलों और ईरान की ओर से किए गए हमलों के बीच अंतर बताते हुए दावा किया कि ईरान नागरिकों को निशाना बना रहा है.

साथ ही उन्होंने कहा, "हमने तेहरान के नागरिकों से कहा है कि वहां से निकल जाओ."

इससे पहले ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि शुक्रवार से अब तक इसराइली हमलों में कम से कम 224 लोग मारे गए हैं.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट