अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल हैंडल पर लिखा है कि ईरान और इसराइल को समझौता कर लेना चाहिए और वो ऐसा करेंगे.
उन्होंने दावा किया कि 'जिस तरह मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच डील करवाई है, उस तरह इन दोनों के बीच भी समझौता करता सकता हूं.'
ट्रंप ने लिखा, "भारत और पाकिस्तान के मामले में दो बेहतरीन नेताओं के बीच बातचीत में तर्क, सामंजस्य और विवेक लाने के लिए मैंने अमेरिका के व्यापार का इस्तेमाल किया, उन्होंने तुरंत फ़ैसला लिया और वो रुक गए (युद्ध रोक दिया)."
ट्रंप ने इससे पहले भी कई मौक़ों पर कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच उन्होंने संघर्षविराम करवाया है.
बीते दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के बाद जहां पाकिस्तान ने संघर्षविराम के लिए अमेरिका का शुक्रिया अदा किया लेकिन भारत ने अब तक इसमें अमेरिका की सीधी भूमिका के बारे में कुछ नहीं कहा है.
ट्रंप ने इसके बाद कुछ और उदाहरण दिए और लिखा कि उन्होंने सर्बिया और कोसोवो के साथ मिस्र और इथियोपिया के बीच भी तनाव बढ़ने से रोका था.
उन्होंने लिखा, "मेरे पहले कार्यकाल में सर्बिया और कोसोवो में कई दशकों से तीखा तनाव चल रहा था और लंबे वक़्त से चला आ रहा ये तनाव जंग में तब्दील होने वाला था. लेकिन मैंने इसे रोक दिया."
इसके बाद ट्रंप ने मिस्र और इथियोपिया का ज़िक्र करते हुए लिखा कि एक बांध को लेकर दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था जिसका असर नील नदी पर पड़ रहा था.
उन्होंने लिखा, "मेरे हस्तक्षेप के बाद अभी के लिए वहां शांति है."
ट्रंप ने लिखा, "इसी तरह जल्द ही इसराइल और ईरान के बीच भी शांति होगी. कई बैठकें हो रही हैं, फ़ोन पर बातचीत हो रही है."
"मैं काफ़ी कुछ करता हूं लेकिन मुझे उसका क्रेडिट नहीं मिलता. लेकिन मुझे लगता है कि लोग ये समझते हैं." (bbc.com/hindi)


