अंतरराष्ट्रीय
ईरान के मिसाइल हमलों से तेल अवीव में 12 लोग घायल
16-Jun-2025 8:26 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
इसराइली इमरजेंसी सर्विस मेगन डेविड अडोम (एमडीए) का कहना है कि सोमवार सुबह ईरान की ओर से किए गए मिसाइल हमलों में घायल हुए 12 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
इसकी जानकारी एमडीए ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के ज़रिए दी.
उन्होंने लिखा, "रॉकेट हमलों के बाद अब तक एमडीए की टीमों ने 12 घायलों को अस्पताल पहुंचाया है. तेल अवीव में एमडीए तलाशी अभियान चला रही हैं. आगे की जानकारी जल्द साझा की जाएगी."
इसके अलावा इसराइल के पब्लिक ब्रॉडकास्टर 'कान' के मुताबिक, ईरानी हमले में हाइफ़ा शहर में कई लोग घायल हुए हैं.
हाइफ़ा, तेल अवीव से क़रीब 90 किलोमीटर दूर है. ये इसराइला की एक बड़ी बंदरगाह है.
इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेस (आईडीएफ़) के मुताबिक, सोमवार सुबह ईरान ने इसराइल पर मिसाइल हमला किया. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


