अंतरराष्ट्रीय

ईरान के इसराइल पर हमलों में चार लोगों की मौत
15-Jun-2025 9:58 AM
ईरान के इसराइल पर हमलों में चार लोगों की मौत

इसराइली इमरजेंसी सर्विस मेगन डेविड अडोम (एमडीए) का कहना है कि तेल अवीव के दक्षिण में स्थित बाट यम शहर में एक इमारत पर ईरानी हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 100 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं.

मारे गए लोगों में 69 वर्षीय महिला, 80 वर्षीय महिला, 10 साल का एक बच्चा और एक लड़की शामिल है.

इसराइली मीडिया के मुताबिक़, उत्तरी शहर तमरा और हाएफ़ा के पास एक रिहायशी इलाके़ पर भी हमले हुए हैं, जिनमें दोनों जगहों पर कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है.

ईरान ने रविवार को भी इसराइल पर हमले किए हैं. वहीं इसराइल ने भी ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने का दावा किया है.

इसके अलावा, ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) ने इसराइल को चेतावनी दी है कि अगर इसराइल ईरान पर अपने हमले जारी रखेगा, तो ईरान और भी तेज़ी से इसराइल पर हमले करेगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट