अंतरराष्ट्रीय

अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ पर विशाल परेड, दूसरी ओर ट्रंप के ख़िलाफ़ प्रदर्शन
15-Jun-2025 9:20 AM
अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ पर विशाल परेड, दूसरी ओर ट्रंप के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को अमेरिकी सेना की 250वीं वर्षगांठ के मौके़ पर सेना को संबोधित किया. इसी दौरान अमेरिका के कई हिस्सों में ट्रंप के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं.

ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, "हर बार अमेरिका के दुश्मनों ने यह सीखा है कि अगर तुम हमारे लोगों को डराने की कोशिश करोगे, तो हमारे सैनिक जवाब देने ज़रूर आएंगे."

"हमारे सैनिक कभी हार नहीं मानते, कभी हथियार नहीं डालते और कभी पीछे नहीं हटते. वे लगातार लड़ते हैं और हमेशा जीतकर ही लौटते हैं."

वहीं दूसरी तरफ़ वॉशिंगटन डीसी में रिफ़्यूज फ़ासिज्म डॉट ओआरजी नाम के एक संगठन ने व्हाइट हाउस की ओर मार्च निकाला, जिसमें क़रीब 1,000 लोग शामिल हुए.

इस मार्च से पहले वॉशिंगटन डीसी के लोगन सर्कल इलाके़ में एक रैली हुई, जहां एक पूर्व सैनिक और एक ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता समेत कई लोगों ने भीड़ को संबोधित किया.

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में अवैध प्रवासियों के ख़िलाफ़ की गई छापेमारी की कार्रवाई के बाद वहां चार दिन विरोध- प्रदर्शन हुए, जिसके बाद वहां के हालात तनावपूर्ण हो गए थे.

जिसके बाद ट्रंप ने लॉस एंजेलिस में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए नेशनल गार्ड्स के 4,000 जवानों और 700 मरीन की तैनाती का आदेश दिया था.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट