अंतरराष्ट्रीय
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ईरान और इसराइल से 'तनाव को रोकने और शांति का रास्ता' अपनाने की अपील की है.
उन्होंने एक्स पर लिखा, "इसराइल का ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला, जवाबी कार्रवाई में ईरान का तेल अवीव पर मिसाइल दागना. अब बहुत हो गया. समय आ गया है कि इसे रोका जाए. शांति और कूटनीति का रास्ता अपनाया जाए."
यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि उन्होंने इसराइली राष्ट्रपति आइज़ैक हर्ज़ोग से पूरे मामले पर बात की है.
उन्होंने एक्स पर लिखा, "मैं दोहराती हूं कि इसराइल के पास ख़ुद को और अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है. इसी के साथ क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखना भी बहुत ज़रूरी है."
उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने ये भी कहा कि उन्होंने दोनों पक्षों से संयम बरतने और तनाव को कम करने की अपील की है.
इसराइल ने शुक्रवार को ईरान में अलग-अलग जगहों पर हमले किए, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इसराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल दागी.
इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव के हालात बने हुए हैं. (bbc.com/hindi)


