अंतरराष्ट्रीय
इसराइली हमले में हुसैन सलामी की मौत के बाद ईरान ने आईआरजीसी का नया चीफ़ नियुक्त किया
13-Jun-2025 11:17 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड के चीफ़ हुसैन सलामी की इसराइली हमले में मौत बाद कुद्स फोर्स के पूर्व प्रमुख जनरल वाहिदी को नया कमांडर-इन-चीफ नियुक्त किया गया है.
इसके साथ ही जनरल वाहिदी ने हमले के जवाब देने का आदेश जारी कर दिया है. ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड के एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है.
ईरानी सरकारी मीडिया के अनुसार इसराइल के हमले में अब तक पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.
इसमें ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड के कमांडर-इन-चीफ हुसैन सलामी, ख़तम-अल अंबिया केंद्रीय मुख्यालय के कमांडर घोलमाली रशीद और चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी शामिल हैं.
इसके अलावा परमाणु ऊर्जा संगठन के पूर्व प्रमुख फिरेदून अब्बासी, परमाणु वैज्ञानिक और तेहरान स्थित इस्लामिक आज़ाद विश्वविद्यालय के अध्यक्ष मोहम्मद मेहदी तेहरानची की भी हमले में मौत हो गई है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


