अंतरराष्ट्रीय

इसराइल में रह रहे भारतीयों के लिए भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइज़री
13-Jun-2025 10:24 AM
इसराइल में रह रहे भारतीयों के लिए भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइज़री

इसराइल के ईरान पर हमले के बाद तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइज़री जारी की है.

दूतावास ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, "इसराइल की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इसराइल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है."

दूतावास ने कहा है, "सभी नागरिक इसराइली अधिकारियों और होम फ्रंट कमांड के बताए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें."

दूतावास ने सलाह दी है कि सभी भारतीय ना​गरिक सावधानी बरतें और देश के अंदर अनावश्यक यात्रा करने से बचें. इसके अलावा सुरक्षा शेल्टरों के करीब रहें.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट