अंतरराष्ट्रीय

ईरान पर इसराइल के हमले से अमेरिका ने खुद को अलग किया
13-Jun-2025 8:23 AM
ईरान पर इसराइल के हमले से अमेरिका ने खुद को अलग किया

इसराइल के ईरान हमले को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बयान जारी किया है.

उन्होंने कहा, "आज रात, इसराइल ने ईरान के खिलाफ़ एकतरफ़ा कार्रवाई की. हम ईरान के ख़िलाफ़ हमलों में शामिल नहीं हैं और हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता क्षेत्र में अमेरिकी सेना की सुरक्षा करना है."

उन्होंने कहा, "इसराइल ने हमें बताया कि यह कार्रवाई उनकी आत्मरक्षा के लिए ज़रूरी थी."

उन्होंने बताया, "राष्ट्रपति ट्रंप और प्रशासन ने हमारी सेनाओं की सुरक्षा के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाए हैं और इस क्षेत्र में हमारे भागीदारों के साथ निकट संपर्क में बने हुए हैं."

"मैं स्पष्ट कर दूं कि ईरान को अमेरिकी हितों या कर्मियों को निशाना नहीं बनाना चाहिए." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट