अंतरराष्ट्रीय

एयर इंडिया का विमान क्रैश होने पर ब्रिटेन के पीएम किएर स्टार्मर क्या बोले
12-Jun-2025 5:39 PM
एयर इंडिया का विमान क्रैश होने पर ब्रिटेन के पीएम किएर स्टार्मर क्या बोले

अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहे विमान के क्रैश होने पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने भी प्रतिक्रिया दी है.

पीएम स्टार्मर ने एक्स पर लिखा, "भारत के शहर अहमदाबाद से कई ब्रिटिश नागरिकों को लेकर लंदन आ रहे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के दृश्य भयानक हैं."

उन्होंने लिखा, "हालात को लेकर जो भी अपडेट आ रहे हैं, मुझे उसकी जानकारी दी जा रही है. इस दुखद समय में मेरी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं."

एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान में 242 यात्री और क्रू मेंबर्स थे.

विमान में सवार 242 लोगों में से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रितानी, एक कनाडाई और सात पुर्तगाल के नागरिक थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट