अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा के दो अस्पतालों ने बताया, इसराइली हमले में मारे गए 25 फ़लस्तीनी
12-Jun-2025 11:01 AM
ग़ज़ा के दो अस्पतालों ने बताया, इसराइली हमले में मारे गए 25 फ़लस्तीनी

ग़ज़ा के अस्पतालों ने बताया है कि सहायता सामग्री लेने के प्रयास में कई फ़लस्तीनी मारे गए हैं. शहर के दो अस्पतालों ने बताया है कि इसराइली हमले में बुधवार की रात 25 लोगों की मौत हो गई है.

अस्पताल के मुताबिक़ इसराइली सैन्य क्षेत्र नेत्ज़ारिम कॉरिडोर में यह घटना उस समय हुई, जब एक काफ़िला अमेरिका और इसराइल समर्थित ग़ज़ा ह्यूमैनिटेरियन फ़ाउंडेशन (जीएचएफ़) के खाद्य वितरण स्थल पर आटा लेकर जा रहा था.

हमास की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि इसराइली सेना ने गोलीबारी की है. ऐसी भी ख़बरें हैं कि लोगों को ट्रकों से कुचल दिया गया.

इसराइली सेना ने बताया है कि संदिग्धों के पास आने पर सैनिकों ने चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाई थीं.

ख़ान यूनिस स्थित एक अस्पताल ने बताया है कि दक्षिण में राफ़ा में जीएचएफ स्थल के निकट इसराइली गोलीबारी में 14 अन्य लोग मारे गए हैं.

इसराइली सेना ने कहा है कि वह राफ़ा से मिल रही रिपोर्ट की जांच कर रही है.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट