अंतरराष्ट्रीय
दक्षिण अफ्रीका के इस प्रांत में बाढ़ के कारण 49 लोगों की मौत, एक स्कूल बस बही
12-Jun-2025 8:36 AM
GIFT OF THE GIVERS
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दक्षिण अफ्रीका के इस हिस्से में हुई मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ आ गई थी. वहीं इसके कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी हुई.
मंगलवार की सुबह एक स्कूल बस बाढ़ के पानी में बह गई. इस बस में कई बच्चे सवार थे. एक अधिकारी ने न्यूजरूम अफ़्रीका नाम के टीवी चैनल को बताया कि बस ड्राइवर सहित कुल आठ लोगों के शव बरामद किए गए हैं.
अन्य अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को तीन स्टूडेंट्स को बचा लिया गया था. अभी ये स्पष्ट नहीं है कि उस बस में कुल कितने स्टूडेंट्स सवार थे. अन्य लोगों को खोजने के लिए तलाशी अभियान जारी है.
बारिश और बाढ़ के कारण पूर्वी केप प्रांत के सैकड़ों लोगों को विस्थापित होना पड़ा, वे अस्थाई शेल्टर्स में रह रहे हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


