अंतरराष्ट्रीय

मोहम्मद यूनुस पीएम मोदी से अपनी अपील और भारत से संबंधों पर बोले
12-Jun-2025 8:35 AM
मोहम्मद यूनुस पीएम मोदी से अपनी अपील और भारत से संबंधों पर बोले

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को भारत की धरती से राजनीतिक बयान देने पर रोक लगाने की उनकी मांग को अनसुना कर दिया.

युनूस ने कहा कि जब अप्रैल में बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय बैठक हुई थी तो उन्होंने भारतीय धरती से शेख हसीना को राजनीतिक बयान देने से रोकने के लिए पीएम मोदी से अपील की थी.

लंदन के चैटम हाउस में बुधवार को बातचीत के दौरान यूनुस ने कहा कि भारत से हसीना के प्रत्यर्पण के प्रयास जारी रहेंगे.

मोहम्मद युनूस ने कहा, "भारत से हम बहुत अच्छा रिश्ता रखना चाहते हैं. वह हमारा पड़ोसी है. हम उनके साथ कोई समस्या नहीं चाहते हैं लेकिन भारतीय प्रेस के फेक न्यूज़ के कारण हर समय कुछ न कुछ दिक्कतें हो जाती हैं."

उन्होंने कहा, "यह बांग्लादेश को आशंकित करता है और ग़ुस्सा दिलाता है. हम इस पर बहुत काबू पाने की कोशिश करते हैं लेकिन साइबर स्पेस में बहुत सी चीज़ें घटित होती रहती हैं और हम उससे अलग नहीं रह सकते हैं."

मोहम्मद युनूस ने कहा, "हम शांत रहने की कोशिश करते हैं, अचानक कुछ घटित होता है और​ फिर ग़ुस्सा लौट आता है. इस समय हमारे लिए शांति स्थापित करना ही बड़ा काम है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट