अंतरराष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच चल रहे टकराव पर चीन ने क्या कहा?
07-Jun-2025 9:26 AM
डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच चल रहे टकराव पर चीन ने क्या कहा?

MINISTRY OF FOREIGN AFFAIRS THE PEOPLES REPUBLIC OF CHINA


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति एलन मस्क के बीच तीखी बयानबाज़ी से शुरू हुए टकराव पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने प्रतिक्रिया दी है.

शुक्रवार को चीन के विदेश मंत्रालय की नियमित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में प्रवक्ता लिन जियान से ट्रंप और मस्क के बीच बढ़ते तनाव पर सवाल किए गए.

इस पर उन्होंने जवाब दिया, "यह अमेरिका का घरेलू मामला है."

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के बीच हाल में तीखी बयानबाज़ी हुई.

इसके बाद ट्रंप ने संघीय सरकार के साथ बड़े पैमाने पर होने वाले एलन मस्क के कारोबारी सौदों को लेकर धमकी दी है. माना जा रहा है कि अगर ट्रंप ने सरकारी मशीनरी को मस्क के ख़िलाफ़ कर दिया तो तकनीकी कंपनियों के अरबपति मालिक मस्क के लिए ये भारी पड़ सकता है.

हालांकि ये ज़ुबानी जंग एकतरफ़ा नहीं थी. ट्रंप के हमले के बाद मस्क ने ट्रंप के ख़िलाफ़ महाभियोग लाने की मांग की. मस्क ने कहा कि ट्रंप उनकी कंपनियों की फंडिंग घटाकर देखें. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट