अंतरराष्ट्रीय
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में शामिल एलन मस्क के बीच असहमतियां अब खुलकर सामने आ गई हैं और इसने ज़ुबानी जंग की शक्ल ले ली है.
नौबत ये आ गई है कि ट्रंप ने संघीय सरकार के साथ बड़े पैमाने पर होने वाले एलन मस्क के कारोबारी सौदों को लेकर धमकी दी. वहीं, मस्क ने ट्रंप के ख़िलाफ़ महाभियोग लाने की मांग की. मस्क ने कहा कि ट्रंप उनकी कंपनियों की फंडिंग घटाकर तो देखें.
ये माना जा रहा है कि दोनों के इस टकराव के केंद्र में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन का टैक्स एंड स्पेंडिंग बिल है, जिससे मस्क नाख़ुशी ज़ाहिर कर चुके हैं.
ट्रंप ने इसे 'बिग एंड ब्युटिफ़ुल बिल' कहा है. ये बिल टैक्स कटौती, सरकारी फ़ायदा पाने वालों के लिए सख़्त नियम और कर्ज़ लेने की सीमा को बढ़ाने की बात करता है.
अनुमानों के मुताबिक, ये बिल अमेरिकी बजट घाटे को करीब 600 अरब डॉलर तक बढ़ा देगा. हाउस ऑफ़ रिपब्लिकन्स में ये बिल मई में मुश्किल से पास हो पाया था.
अब ये बिल अमेरिकी सीनेट में है, जहां इस बिल के प्रावधानों में बदलाव का मौका होगा. आख़िर में ये बिल ट्रंप की मंज़ूरी के लिए जाएगा.
ट्रंप और मस्क के बीच जारी विवाद, आज क्या-क्या हुआ
अमेरिकी सदन के स्पीकर माइक जॉनसन चाहते हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच सुलह हो जाए.
बीबीसी के अमेरिकी मीडिया पार्टनर सीबीएस की रिपोर्ट के अनुसार माइक जॉनसन का कहना है कि "अगर सब कुछ ठीक हो गया तो यह पार्टी और देश के लिए अच्छा होगा."
इस बीच, सीबीएस न्यूज़ की रिपोर्ट आई कि ट्रंप अपनी टेस्ला कार बेचने के बारे में सोच रहे हैं.
ये भी ख़बरें आ रही थीं कि दोनों दिग्गजों के बीच आज कोई बातचीत हो सकती है, हालांकि व्हाइट हाउस ने बीबीसी को बताया है कि राष्ट्रपति ट्रंप आज मस्क से बात नहीं करेंगे.
ट्रंप ने आज कई अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स से बात की, जिसमें उन्होंने मस्क को एक ऐसा शख़्स बताया, जिसका 'दिमाग ख़राब' हो गया है.
वहीं आज मस्क की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
राष्ट्रपति ट्रंप और उनके पूर्व सलाहकार मस्क के बीच मतभेद गुरुवार को सोशल मीडिया पर खुलकर सामने आ गया, जिसकी शुरुआत ट्रंप ने यह कहते हुए की कि वह अपने स्पेंडिंग बिल को लेकर मस्क की आलोचनाओं से 'निराश' हैं.
मस्क ने इसके बाद ट्रंप पर 'कृतघ्नता' यानी 'एहसान फरामोशी' का आरोप लगाया. मस्क ने कहा, "मेरे बिना, ट्रंप चुनाव हार जाते." (bbc.com/hindi)


