अंतरराष्ट्रीय

इसराइल ने बेरूत पर किए हवाई हमले, हिज़्बुल्लाह पर लगाया ये आरोप
06-Jun-2025 8:37 AM
इसराइल ने बेरूत पर किए हवाई हमले, हिज़्बुल्लाह पर लगाया ये आरोप

इसराइल ने लेबनान के बेरूत शहर के दक्षिणी इलाक़ों में हवाई हमले किए हैं. इसराइल का कहना है कि उसने ये हमले हिज़्बुल्लाह के ड्रोन बनाने वाले ठिकानों पर किए हैं.

यह हमला गुरुवार रात को हुआ, जब अगले दिन ईद-उल-अज़हा का त्योहार मनाया जाना था.

इस हमले से पहले लोगों को ये इलाक़ा खाली करने की चेतावनी दी गई थी. यह क्षेत्र राजधानी बेरूत में हिज़्बुल्लाह का गढ़ माना जाता है.

इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्स का दावा है कि उन्होंने हिज़्बुल्लाह की एक ऐसी टीम की पहचान की है जो "जमीन के नीचे हज़ारों ड्रोन" बना रही थी और जिसे "ईरान के आतंकवादियों" की ओर से मदद मिल रही थी.

यह हमला ऐसे वक़्त हुआ है जब इसराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच पिछले छह महीनों से युद्धविराम लागू है.

लेबनान के प्रधानमंत्री नवाफ़ सलाम ने इस हमले की निंदा की है.

उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "मैं इन हमलों को हमारे देश की सुरक्षा, स्थिरता और अर्थव्यवस्था पर एक सोचा-समझा हमला मानता हूं, ख़ासकर त्योहारों और टूरिस्ट सीज़न से ठीक पहले."

वहीं लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ़ आउन ने इन हमलों को "अंतरराष्ट्रीय समझौतों का घोर उल्लंघन" बताया है और कहा है कि यह हमला "एक पवित्र धार्मिक त्योहार की पूर्व संध्या पर" हुआ है.

इसराइली सेना का कहना है कि हिज़्बुल्लाह ड्रोन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहा है, जो इसराइल पर हमलों का एक अहम तरीक़ा बन चुका है.

इसके अलावा इसराइली सेना ने इसे लेबनान-इसराइल के बीच बनी सहमति का उल्लघंन बताया है.

हालांकि, अभी तक हिज़्बुल्लाह की ओर से इस हमले पर कोई बयान नहीं आया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट