अंतरराष्ट्रीय
पुतिन से बातचीत के बाद ट्रंप ने यूक्रेन को क्या चेतावनी दी?
05-Jun-2025 8:35 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के बाद यूक्रेन को चेतावनी दी है.
उनका कहना है कि पुतिन ने उनसे कहा कि उन्हें रूसी एयरबेसों पर यूक्रेन के बड़े ड्रोन हमले का जवाब देना होगा.
पुतिन से फ़ोन पर हुई बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा, "राष्ट्रपति पुतिन ने बहुत दृढ़ता से कहा है कि उन्हें हवाई अड्डों पर हाल ही में हुए (यूक्रेन के) हमले का जवाब देना होगा."
रूसी अधिकारियों ने बुधवार रात इसकी पुष्टि करने से इनकार कर दिया, लेकिन रूस ने पहले कहा था कि उसकी प्रतिक्रिया के लिए सैन्य विकल्प पर चर्चा की जा रही है.
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि एक घंटे से ज़्यादा समय तक चली यह फोन कॉल रूस और यूक्रेन के बीच 'तत्काल शांति' नहीं लाएगी. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


