अंतरराष्ट्रीय

एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के किस बिल को ‘घिनौना’ कहा?
04-Jun-2025 8:42 AM
एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के किस बिल को ‘घिनौना’ कहा?

अरबपति एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स और खर्च वाले बिल की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने इसे 'घिनौना' बताया है.

यह क़ानून मई में हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स (अमेरिकी संसद के निचले सदन) में पास किया गया था. इस क़ानून में कई ट्रिलियन डॉलर के टैक्स में छूट, रक्षा खर्च में बढ़ोतरी और अमेरिकी सरकार को ज़्यादा कर्ज लेने की अनुमति शामिल है.

मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर मंगलवार को लिखा, "जिन लोगों ने इसके लिए वोट दिया, उन्हें शर्म आनी चाहिए."

टेक अरबपति मस्क डिपार्टमेंट ऑफ़ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (डीओजीई) यानी खर्च कटौती विभाग में 129 दिनों तक काम करने के बाद पिछले हफ़्ते अचानक प्रशासन से अलग हो गए थे.

ये टिप्पणियां सरकार छोड़ने के बाद ट्रंप के साथ एलन मस्क की पहली सार्वजनिक असहमति को दिखाती हैं. इससे पहले उन्होंने इस योजना को सिर्फ़ 'निराशाजनक' कहा था.

मंगलवार को एक्स पर एक के बाद एक पोस्ट में एलन मस्क ने कहा कि, "यह अमेरिका के पहले से ही बहुत बड़े बजट घाटे को बढ़ाकर 2.5 ट्रिलियन डॉलर कर देगा और अमेरिकी नागरिकों पर असहनीय कर्ज़ का बोझ डाल देगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट