अंतरराष्ट्रीय
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने रविवार को ग़ज़ा में सहायता सामग्री बांटने के दौरान फ़लस्तीनियों के मारे जाने की घटना की जांच कराने की अपील की है.
कहा जा रहा है कि ये लोग इसराइली सेना की फ़ायरिंग में मारे गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस एक बयान में कहा,’’मैं रविवार को ग़ज़ा में भोजन और सहायता सामग्री लेने के लिए आए फ़लस्तीनियों की मौत और उनके घायल होने से दुखी हूं.’’
चश्मदीदों ने बताया कि इसराइल और अमेरिका की ओर समर्थन प्राप्त ग़ज़ा ह्यूमनेटेरियन फाउंडेशन की ओर से चल रहे सहायता सामग्री वितरण केंद्र में उन पर गोलियां चलाई गईं.
रेडक्रॉस ने कहा है इसके अस्पतालों से 179 लोगों के हताहत होने की सूचना है. इनमें से 21 की मौत हो चुकी है. वहीं हमास संचालित सिविल डिफेंस एजेंसी ने इन मौतों की संख्या 31 बताई है.
ग़ज़ा में कई हफ्तों की नाकेबंदी के बाद पिछले दिनों ग़ज़ा ह्यूमनेटेरियन फ़ाउंडेशन ने भोजन और दूसरी सहायता सामग्री बांटनी शुरू की गई थी.
हालांकि इस पर ये आरोप लगाया जा रहा है इसकी नीतियां मानवता विरोधी हैं. (bbc.com/hindi)


