अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन का दावा, रूस के 40 बमवर्षक विमानों को बनाया निशाना
02-Jun-2025 9:56 AM
यूक्रेन का दावा, रूस के 40 बमवर्षक विमानों को बनाया निशाना

यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने एक ड्रोन हमले में रूस के 40 से अधिक बमवर्षक विमानों को निशाना बनाया है.

इसे रूस की वायुसेना पर अब तक सबसे आक्रामक हमला माना जा रहा है.

यूक्रेनी सुरक्षा सेवा एसबीयू ने एक बयान जारी कर कहा है कि "रूस में दुश्मन के रणनीतिक तौर पर अहम बहुत से बमवर्षक विमान आग में जल रहे हैं."

इस बयान के अनुसार यूक्रेन "बड़े पैमाने पर एक विशेष अभियान को अंजाम दे रहा है जिसका उद्देश्य दुश्मन के बमवर्षक विमानों को निशाना बनाना है."

बयान के अनुसार उसने 40 से अधिक विमानों को निशाना बनाया है.

एसबीयू ने एक नाटकीय वीडियो भी जारी किया है जिसमें कहा गया है कि उसने साइबेरिया में इर्कुत्स्क में मौजूद रूस के बेलाया सैन्य अड्डे को निशाना बनाया है.

वीडियो में धमाके होते दिखे हैं और धुआँ उठता दिखा है. मिल रही ख़बरों के अनुसार मरमांस्क के ओलेन्या सैन्य अड्डे पर भी हमला हुआ है.

इर्कुत्स्क के गवर्नर इगोर कोबवेज़ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें इर्कुत्स्क इलाक़े के श्रेडली गांव में एक सैन्य ईकाई से धुआँ उठता देखा जा सकता है.

कोबवेज़ का कहना है कि साइबेरिया में ये इस तरह का पहला हमला है.

रूसी मीडिया में आ रही ख़बरों में मरमांस्क और इर्कुत्स्क में हुए हमले की बात की जा रही है और कहा जा रहा है कि रूसी एयर डिफे़न्स काम कर रहा है.

इस बीच यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि रूस ने बीती रात अब तक के अपने सबसे बड़े ड्रोन हमले में यूक्रेन पर 472 ड्रोन, सात बैलिस्टिक और क्रूज़ मिसाइलों से हमला किया है. यूक्रेन का कहना है कि उसने 385 हवाई टार्गेट को नाकाम किया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट