अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका: कोलोराडो के एक मॉल में एक शख्स ने कई लोगों को आग लगाई, पुलिस ने क्या बताया
02-Jun-2025 8:32 AM
अमेरिका: कोलोराडो के एक मॉल में एक शख्स ने कई लोगों को आग लगाई, पुलिस ने क्या बताया

अमेरिकी पुलिस का कहना है कि कोलोराडो के बोल्डर शहर के एक मॉल में एक व्यक्ति ने लोगों को आग लगानी शुरू कर दी.

इस घटना में कई लोग झुलस गए हैं और उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस के मुताबिक, जब ये हमला हुआ, उस वक़्त कुछ लोग इसराइली बंधकों के समर्थन में एक मार्च निकाल रहे थे. ये लोग इस इलाके में अक्सर ऐसे ही शांति मार्च करते हैं.

इस हमले के बाद जाँच एजेंसी एफ़बीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर बयान दिए हैं.

एफ़बीआई चीफ़ काश पटेल ने सोशल मीडिया पर लिखा, "हम कोलोरोडो के बोल्डर में हुए आतंकी हमले से अवगत हैं और इसकी पूरी जांच की जा रही हैं. हमारे एफ़बीआई के एजेंट और कानून लागू करने वाले स्थानीय अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जैसे-जैसे जानकारी मिलेगी, हम अपडेट देते रहेंगे."

एफ़बीआई के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी डैन बॉन्जियो ने भी बताया कि उनकी टीम मौके पर पहुंच चुकी है.

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "हम इस घटना की जांच एक आतंकी कृत्य और लक्षित हिंसा के तौर पर कर रहे हैं. इस जांच में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी."

बोल्डर पुलिस चीफ़ स्टीफ़न रेडफ़र्न ने बताया कि इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई लोगों को जलने की वजह से चोटें आई हैं.

उन्होंने बताया कि अभियुक्त को ढूंढ कर हिरासत में ले लिया गया है. अभियुक्त को हल्की चोटें भी आई हैं और अभियुक्त को अस्पताल ले जाया गया है.

हालाँकि, स्थानीय पुलिस ने इस घटना को अब तक आतंकी हमला नहीं माना है.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट