अंतरराष्ट्रीय

वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम ने बताया, ग़ज़ा में भूख से बेहाल लोगों ने राहत सामग्री से भरे ट्रकों को घेरा
01-Jun-2025 10:22 AM
वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम ने बताया, ग़ज़ा में भूख से बेहाल लोगों ने राहत सामग्री से भरे ट्रकों को घेरा

photo/ SOCIAL MEDIA video screenshort


-मेलरी माएंच

वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम का कहना है कि ग़ज़ा में लोगों ने राहत सामग्री से भरे ट्रकों को घेर लिया और खाने का सामान ले लिया.

मानवीय सहायता संगठन (डब्ल्यूएफ़पी) ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार रात और शनिवार सुबह ग़ज़ा में आटे से भरे 77 ट्रक भेजे थे.

डब्ल्यूएफ़पी ने कहा, "सभी ट्रकों को रास्ते में ही रोक लिया गया और ज़्यादातर खाना उन भूखे लोगों ने ले लिया जो अपने परिवारों को खाना खिलाना चाहते थे."

डब्ल्यूएफ़पी की प्रवक्ता अबीर एतेफ़ा ने बीबीसी को बताया कि उन्हें पहले से अंदेशा था कि ट्रक उनके गोदाम तक नहीं पहुंच पाएंगे, इसलिए तय किया गया कि अगर रास्ते में भीड़ मिलती है तो लोगों को सहायता सामग्री ले जाने दी जाएगी.

इसराइल ने 11 हफ़्तों से ग़ज़ा में नाकेबंदी की थी, जिसे उसने 19 मई को हटाया. इसके बावजूद संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि अब तक जो सहायता पहुंची है, वह लोगों की ज़रूरतों का केवल 10% ही है.

शनिवार को जिन लोगों ने ट्रकों को घेरा, वे आम नागरिक थे. जिन्हें पता चला था कि खाना आ रहा है.

डब्ल्यूएफ़पी की प्रवक्ता अबीर एतेफ़ा ने कहा, "ये वही लोग थे जो इतने हताश थे कि वितरण केंद्र तक पहुंचने का इंतजार भी नहीं कर सकते थे."

डब्ल्यूएफ़पी ने ऐसी सड़कों का चुनाव किया जो आम लोगों के नज़दीक थीं और जहां लुटेरे गिरोहों का कम ख़तरा हो.

वहां काम कर रहे लोगों ने भीड़ से कहा कि हर कोई सिर्फ़ एक बोरी आटा ले जाए, लेकिन लोग इतने भूखे थे कि किसी को रोकना मुश्किल हो गया.

डब्ल्यूएफ़पी ने आगे कहा, लगभग 80 दिनों तक पूरी तरह से नाकेबंदी के बाद भूखे लोग किसी भी खाने वाले ट्रक को यूं ही नहीं जाने देंगे." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट