अंतरराष्ट्रीय

इस देश में भारी बारिश के कारण सौ से ज़्यादा लोगों की मौत
31-May-2025 9:14 AM
इस देश में भारी बारिश के कारण सौ से ज़्यादा लोगों की मौत

MIKAIL MUSA


मध्य नाइजीरिया में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में कम से कम 110 लोग मारे गए हैं. सरकारी अधिकारियों ने बीबीसी को ये जानकारी दी.

नाइजर राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (एनएसईएमए) के प्रमुख अबुल्लाही बाबा-अराह ने बताया कि बारिश कई घंटों तक जारी रही.

उन्होंने कहा, "बाढ़ का पानी बढ़ने से 50 से ज़्यादा घर और उनमें रहने वाले लोग बह गए."

आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक़, मोक्वा शहर के टिफिन माज़ा और अंगुवान हौसावा ज़िले में इस बाढ़ से सबसे ज़्यादा नुक़सान हुआ है.

नाइजीरिया को 2022 में भी भयंकर बाढ़ का सामना करना पड़ा, जिसमें लगभग 13 लाख लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े और 600 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई थी.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट