अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने अमेरिका में स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर टैरिफ़ बढ़ाया
31-May-2025 8:38 AM
ट्रंप ने अमेरिका में स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर टैरिफ़ बढ़ाया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अमेरिका बुधवार, 4 जून से स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर अपनी मौजूदा टैरिफ़ दर को 25% से बढ़ाकर 50% कर देगा.

पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में एक रैली में ट्रंप ने कहा कि इस क़दम से स्थानीय स्टील उद्योग और राष्ट्रीय उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, जबकि चीन पर निर्भरता कम होगी.

ट्रंप ने ये भी कहा कि यूएस स्टील और जापान की निप्पॉन स्टील के बीच साझेदारी से क्षेत्र के स्टील उत्पादन में 14 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा.

इस साझेदारी की डिटेल अभी स्पष्ट नहीं है और दोनों कंपनियों ने अभी तक किसी सौदे की पुष्टि नहीं की है.

रैली में ट्रंप ने स्टील वर्कर्स की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, "किसी भी तरह की छंटनी नहीं की जाएगी और किसी भी तरह की आउटसोर्सिंग नहीं की जाएगी, और हर अमेरिकी स्टील वर्कर को जल्द ही 5 हज़ार डॉलर का बोनस मिलेगा, जिसका वह हक़दार है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट