अंतरराष्ट्रीय

ग़ज़ा के लिए अमेरिका की युद्धविराम योजना पर हमास ने जताया एतराज़
30-May-2025 12:33 PM
ग़ज़ा के लिए अमेरिका की युद्धविराम योजना पर हमास ने जताया एतराज़

हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी को बताया है कि ग़ज़ा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के समझौते को लेकर अमेरिका के नए प्रस्ताव को वो अस्वीकार करेगा.

हमास का कहना है कि ये प्रस्ताव पूर्ण युद्धविराम की उसकी मूल मांग को पूरा नहीं करता.

उसका कहना है कि वो वक्त आने पर इस पर अपनी प्रतिक्रिया देगा.

इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी व्हाइट हाउस ने कहा था कि अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटक़ॉफ के एक प्रस्ताव पर इसराइल ने "हस्ताक्षर कर" दिए हैं और अब वो इस प्रस्ताव पर हमास की प्रतिक्रिया का इंतज़ार कर रहे हैं.

इधर इसराइली मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार, इसराइली अधिकारियों का कहना है कि इस प्रस्ताव के तहत 60 दिनों के युद्धविराम और इसराइली जेलों में बंद फ़लस्तीनी कैदियों की आज़ादी के बदले, हमास 10 जीवित बंधकों को आज़ाद करेगा और 18 बंधकों के अवशेष इसराइल को सौंपेगा. ये प्रस्ताव दो चरणों में लागू होगा.

इसराइली सरकार की तरफ से इसपर अभी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन गुरुवार को इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने बंधकों के परिजनों से कहा था कि वो इस प्रस्ताव को स्वीकर करेंगे. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट