अंतरराष्ट्रीय
ट्रंप ने अब कहा- 'आग से खेल रहे हैं व्लादिमीर पुतिन'
28-May-2025 8:58 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से नाराज़गी ज़ाहिर की है और कहा है कि वो आग से खेल रहे हैं.
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा, "व्लादिमीर पुतिन को ये अहसास नहीं हो रहा है कि अगर मैं न होता तो रूस के साथ बहुत सी बुरी चीज़ें हो जातीं और मेरा मतलब है वाकई बहुत बुरा. वो आग से खेल रहे हैं."
इससे पहले ट्रंप ने यूक्रेन पर रूस की लगातार बमबारी की वजह से पुतिन की आलोचना की थी और उन्हें 'सनकी' बता दिया था.
उन्होंने पुतिन को 'सनकी' बताते हुए लिखा, "वह बेवजह बहुत से लोगों को मार रहे हैं, और मैं सिर्फ़ सैनिकों की बात नहीं कर रहा हूं. बिना किसी कारण के यूक्रेन के शहरों में मिसाइल और ड्रोन दागे जा रहे हैं." (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


