अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने स्टूडेंट वीज़ा आवेदनों को रोकने के दिए आदेश
28-May-2025 8:35 AM
ट्रंप ने स्टूडेंट वीज़ा आवेदनों को रोकने के दिए आदेश

अमेरिका ने विदेशों में अपने दूतावासों को नए स्टूडेंट वीज़ा आवेदनों पर अस्थायी रूप से रोकने के आदेश दिए हैं.

बताया जा रहा है कि अमेरिका अब आवेदकों के सोशल मीडिया की गहन जांच की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है.

यह आदेश हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को मिलने वाले सरकारी फ़ंड की समीक्षा की तैयारी की ख़बर के बाद आई है.

इससे ट्रंप प्रशासन और कुछ अमेरिकी विश्वविद्यालयों के बीच विवाद में एक और मोड़ आ गया है. कई अमेरिकी कॉलेज, फ़ंडिंग के लिए विदेशी छात्रों पर निर्भर हैं.

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी

दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि हार्वर्ड को मिलने वाला फ़ंड या तो बंद कर दिया जाएहा या इसे किसी और संस्थान को दिया जाएगा.

व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "गवर्नमेंट सर्विसेज़ एजेंसी (जीएसए) अन्य एजेंसियों को एक पत्र भेजने वाली है. इस पत्र में हार्वर्ड के साथ अनुबंधों को ख़त्म करने या उन्हें किसी और संस्थान को देने की संभावनाओं के बारे में पूछा जाएगा."

ट्रंप प्रशासन का अनुमान है कि हार्वर्ड के साथ करीब ऐसे 30 अनुबंध फिलहाल चल रहे हैं. ये सभी अनुबंध कुल मिलाकर 10 करोड़ डॉलर के हैं.

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

बीते सप्ताह ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड में विदेशी छात्र-छात्राओं के दाखिले पर रोक लगा दी थी. इसके बाद हार्वर्ड ने ट्रंप प्रशासन के इस फ़ैसले को कोर्ट में चुनौती दी थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट