अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूरोपीय संघ के साथ टैरिफ़ पर बातचीत करने की मियाद बढ़ाने के लिए तैयार हो गए हैं. उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर दी है.
ट्रंप ने बताया है कि वो यूरोपीय संघ के साथ टैरिफ़ पर बातचीत की डेडलाइन नौ जुलाई तक बढ़ाने के लिए तैयार हो गए हैं.
इससे पहले यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी रविवार को ट्रंप के साथ फ़ोन पर बात होने की जानकारी दी.
उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने एक्स पर लिखा, "राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अच्छी बातचीत हुई. यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच दुनिया का सबसे अहम और घनिष्ठ व्यापारिक संबंध है. यूरोप तेज़ी से और निर्णायक रूप से बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है. किसी अच्छे समझौते पर पहुंचने के लिए हमें नौ जुलाई तक का समय चाहिए."
वहीं ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर जानकारी दी, "आज मुझे यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन का फ़ोन आया, जिसमें उन्होंने व्यापार और यूरोपीय संघ के संबंध में 50% टैरिफ़ को लेकर 1 जून की डेडलाइन आगे बढ़ाने की अपील की. मैंने डेडलाइन 9 जुलाई, 2025 तक बढ़ाने पर सहमति जताई."
पिछले महीने ट्रंप ने यूरोपीय संघ के ज़्यादातर सामान पर 20% टैरिफ़ लगाने की घोषणा की थी. बाद में बातचीत के लिए समय देते हुए टैरिफ़ की दर 8 जुलाई तक घटाकर 10% कर दी थी.
हालांकि, शुक्रवार को ट्रंप ने यूरोपीय संघ के साथ बातचीत की रफ़्तार पर निराशा जाहिर करते हुए 50% टैरिफ़ लगाने की धमकी दी थी, जिसके बाद अब बातचीत की डेडलाइन बढ़ाए जाने की ख़बर आई है.(bbc.com/hindi)