अंतरराष्ट्रीय
ताइवान ने कहा उसकी सीमा में घुसे चीनी लड़ाकू विमान और युद्धपोत
25-May-2025 9:41 AM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि रविवार को चीन के विमानों और उनके युद्धपोतों ने सीमा का उल्लंघन किया है. इन्हें ताइवान के आसपास मंडराते हुए देखा गया है.
सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने लिखा है, "रविवार सुबह छह बजे ताइवान के आसपास पीपुल्स लिबेरशन आर्मी के एक फ़ाइटर विमान ने मध्य रेखा पार की और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी के आठ युद्धपोतों ने सीमा का उल्लंघन किया."
राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि 'हमने स्थिति पर नज़र बनाए रखी है और उसके अनुसार प्रतिक्रिया भी दी है.'
राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि इससे पहले शनिवार को भी चीन के आठ विमानों, 13 युद्धपोतों और दो आधिकारिक जहाज़ों को ताइवान के आसपास देखा गया था. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे