अंतरराष्ट्रीय

उत्तर कोरिया: लॉन्च के दौरान युद्धपोत का एक हिस्सा टूटा, हिरासत में ​लिए गए तीन अधिकारी
25-May-2025 8:44 AM
उत्तर कोरिया: लॉन्च के दौरान युद्धपोत का एक हिस्सा टूटा, हिरासत में ​लिए गए तीन अधिकारी

उत्तर कोरिया ने बुधवार को नए युद्धपोत के लॉन्च के दौरान हुई दुर्घटना के लिए शिपयार्ड के तीन अधिकारियों को हिरासत में लिया है. इसकी जानकारी उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने दी है.

क़रीब पांच हज़ार टन के इस जहाज़ का निचला हिस्सा लॉन्च के दौरान टूट गया था. इसके कारण युद्धपोत का संतुलन बिगड़ गया था.

युद्धपोत के लॉन्च के दौरान हुई इस घटना की जांच शुरू हो गई है. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने इस पूरे घटनाक्रम को "आपराधिक कृत्य" बताया है.

उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए ने हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान उत्तरी चोंगजिन शिपयार्ड के मुख्य इंजीनियर के रूप में की है.

इस युद्धपोत का निर्माण चोंगजिन शिपयार्ड में ही किया गया था. इसके अलावा इस शिपयार्ड के निर्माण प्रमुख और एक प्रशासनिक प्रबंधक को भी हिरासत में ले लिया गया है.

सरकारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये तीनों "दुर्घटना के लिए ज़िम्मेदार" थे.

सैटेलाइट इमेजेज़ से पता चल रहा है कि युद्धपोत बड़े नीले तिरपालों से ढका हुआ एक ओर खड़ा है और इसका एक हिस्सा ज़मीन पर पड़ा हुआ है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट