अंतरराष्ट्रीय
.jpg)
उत्तरी जर्मनी के हैम्बर्ग सेंट्रल स्टेशन पर शुक्रवार को एक महिला ने चाक़ू से जानलेवा हमला कर दिया. स्थानीय समयानुसार क़रीब शाम छह बजे हुए इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हैम्बर्ग अग्निशमन विभाग ने बताया है कि इस हमले में 17 लोग घायल हुए हैं, जबकि पुलिस ने कहा है कि उनके पास अभी तक इस घटना में घायलों का स्पष्ट आंकड़ा नहीं आया है.
हैम्बर्ग पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से ही 39 वर्षीय जर्मन महिला को गिरफ़्तर कर लिया.
हैम्बर्ग अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि 17 लोग घायल हुए हैं और उनमें से कुछ की जानलेवा चोटें आई हैं.
एक्स पर एक पोस्ट में हैम्बर्ग पुलिस ने कहा कि कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने कहा कि संदिग्ध ने अकेले ही इस घटना का अंजाम दिया, उसका कोई "राजनीतिक मक़सद" नहीं था.
पुलिस प्रवक्ता फ्लोरियन अबेंसेथ ने कहा, "उन्हें लगता है कि वह शायद मानसिक रूप से परेशान थी." (bbc.com/hindi)